Connect with us

वायरल

एक परिवार के 2 बेटे दो महीने में देश के लिए हुए शहीद

Published

on

मेजर प्रणय नेगी लेह में तैनात थे और 30 अप्रैल को वह शहीद हो गए

अब चचेरे भाई 26 वर्षीय आदर्श नेगी की आतंकी हमले में हुए शहीद

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में गत दिनों आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर घात लगाकर हमला किया। इस हमले में भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हो गए और पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आपको बता दें कि जिन 5 सैनिकों शहीद हुए वे सभी उत्तराखंड के हैं। राज्य इस शहादत पर गर्व कर रहा है तो वहीं, सैनिकों के परिवार में शोक भी है।

बता दें कि, यहां एक परिवार ऐसा भी है जिसके दो बेटे दो महीने के अंतराल में ही देश के लिए शहीद हो गए हैं।जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के टिहरी में स्थित डागर गांव के एक परिवार दो बेटे दो महीने के अंतराल में देश के लिए शहीद हो गए हैं। इनमें से एक बेटा आदर्श नेगी बीते सोमवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ तो वहीं, दूसरा बेटा और आदर्श के चचेरे भाई मेजर प्रणय नेगी बीते अप्रैल में लेह में बीमारी से लड़ते हुए शहीद हो गया था। दोनों बेटों के जाने से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।

कठुआ में शहीद होने वाले जवान आदर्श नेगी साल 2018 में गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हुए थे। उनके पिता किसान थे। जानकारी के मुताबिक, आदर्श के माता-पिता शादी के लिए बातचीत भी कर रहे थे। लेकिन परिवार एक बेटे की शहादत से उभरा ही था कि दूसरा बेटा भी शहीद हो गया। स्थानीय विधायक, राज्य के सीएम पुष्कर धामी ने शहीद के पिता और परिवार को सांत्वना दी है।

Advertisement

26 वर्षीय आदर्श नेगी के भाई मेजर प्रणय नेगी की 30 अप्रैल के दिन बीमारी के चलते मृत्यु हुई थी। राइफलमैन के चाचा बलवंत सिंह नेगी ने कहा, “अभी दो महीने पहले हमने एक बेटे को खो दिया था जो देश की सेवा करते हुए चला गया। वह मेजर था। अब जम्मू-कश्मीर में एक काफिले पर आतंकवादी हमले में पौड़ी-गढ़वाल क्षेत्र के पांच सैनिक शहीद हुए थे, जिसमें आदर्श समेत हमारे क्षेत्र के पांच लोगों की मौत हो गई है।”

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa