वाराणसी
एक दिवसीय दौरे पर 4 जून को वाराणसी आएंगे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या अपने एक दिवसीय दौरे पर 4 जून को वाराणसी आएंगे। केशव प्रसद मौर्या भाजपा कशी क्षेत्र कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे। इसके अलावा दोपहर बाद सर्किट हाउस में अधिकारियों संग अहम् बैठक करेंगे।डिप्टी सीएम शनिवार को भाजपा के काशी क्षेत्र कार्यालय, रोहनिया में आयोजित बूथ सशक्तिकरण अभियान कारशाला का उद्घाटन करेंगे और कार्यकर्ताओं को 2024 लोकसभा चुनाव में अभी जुटने का मन्त्र देंगे। इसके अलावा पार्टी पदाधिकारियों संग अहम् चर्चा भी करेंगे।
दोपहर बाद उपमुख्यमंत्री सर्किट हाउस में ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर, सार्वजनिक उद्यम एवं राष्ट्रीय एकीकरण विभाग की समीक्षा बैठक भी करेंगे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या शाम 4 बजे के बाद लखनऊ के लिए रवाना हो जायेंगे।