गोरखपुर
एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का इस्लामिया क्लब ने कराया आयोजन
गोरखपुर। वीर अब्दुल हमीद नगर में इस्लामिया क्लब की ओर से एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन उत्साह और खेल भावना के साथ किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
क्रिकेट टूर्नामेंट में आसपास के क्षेत्रों की कई टीमों ने भाग लिया। मुकाबले रोमांचक रहे और दर्शकों ने खिलाड़ियों का तालियों से हौसला बढ़ाया। आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करना, उनकी प्रतिभा को निखारना और आपसी भाईचारे को मजबूत करना है।
मैच के दौरान खिलाड़ियों ने अनुशासन, खेल कौशल और टीम भावना का शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले में विजेता टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर इस्लामिया क्लब के पदाधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों, अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के खेल आयोजनों के माध्यम से युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का प्रयास जारी रहेगा।
