गाजीपुर
एक दिन की प्रधानाचार्य बनीं खुशी

मोहम्मदाबाद (गाजीपुर)। तहसील क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड अकटहिया स्थित लाइफ कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में मिशन शक्ति के तहत एक अनोखा और प्रेरणादायक आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान में पढ़ने वाली छात्रा खुशी राय को एक दिन के लिए प्रधानाचार्य बनाया गया।
प्रधानाचार्य का दायित्व संभालते हुए खुशी राय ने पूरे आत्मविश्वास और जिम्मेदारी के साथ दिनभर संस्थान का संचालन किया। उन्होंने कक्षाओं का निरीक्षण किया, छात्र-छात्राओं से संवाद किया और संस्थान की अनुशासन व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया। सबसे खास बात यह रही कि खुशी राय ने अपने कार्यकाल के दौरान दो नए एडमिशन भी कराए, जिससे उनकी प्रबंधन क्षमता की सराहना की गई।
संस्थान के डायरेक्टर शहादत अली ने बताया कि लाइफ कंप्यूटर इंस्टिट्यूट 18 जून 2010 से निरंतर संचालित है और अब तक हजारों विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान कर चुका है। यहां कंप्यूटर के लगभग सभी कोर्स के साथ-साथ इंग्लिश स्पोकन की कक्षाएं भी नियमित रूप से कराई जाती हैं।
शहादत अली ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत यह कार्यक्रम इसलिए आयोजित किया गया ताकि बेटियों में नेतृत्व की भावना और आत्मविश्वास का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि “खुशी राय जैसी छात्राएं हमारी प्रेरणा हैं, जिन्होंने साबित किया है कि अगर अवसर मिले तो बेटियां हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकती हैं।”
कार्यक्रम के दौरान संस्थान का माहौल उत्साहपूर्ण रहा। छात्र-छात्राओं ने खुशी राय को बधाई दी और कहा कि यह अनुभव उनके लिए यादगार और प्रेरणादायक रहेगा।