Connect with us

मिर्ज़ापुर

“एक अप्रैल से सभी करों का भुगतान एनडीएस ऐप से” : श्यामसुंदर केशरी

Published

on

मिर्जापुर। नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने पालिका के डिजिटलीकरण को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। आगामी 1 अप्रैल से सभी करों का भुगतान केवल NDS (नगर पालिका डिजिटल सेवा) ऐप के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा।

अब रसीद, पर्ची या किसी अन्य ऑफलाइन माध्यम से भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा। नामांतरण (दाखिल-खारिज), मूल्यांकन सहित अन्य सभी आवेदन भी केवल ऑनलाइन ही स्वीकार होंगे। जिन नागरिकों को ऑनलाइन कर भुगतान में असुविधा होगी, उनके घर जाकर कर समाहर्ता और राजस्व निरीक्षक डिजिटल माध्यम से कर संग्रह करेंगे और उन्हें ऑनलाइन बिल भुगतान की रसीद प्रदान करेंगे।

1 अप्रैल से ऑनलाइन गृहकर और जलकर भुगतान पर 1% की छूट मिलेगी। नागरिक Google Play Store से NDS ऐप डाउनलोड कर घर बैठे ही अपने करों का भुगतान कर सकते हैं। जो लोग ऑनलाइन भुगतान में असमर्थ होंगे, उनके लिए पालिका कार्यालय में कर संग्रह केंद्र की व्यवस्था की गई है।

डिजिटल भारत अभियान को मजबूती देने के लिए जागरूकता अभियान भी चलेगा, जिससे सभी नागरिक शत-प्रतिशत NDS ऐप डाउनलोड कर सकें। इस ऑनलाइन प्रक्रिया से पारदर्शी और सुगम कर भुगतान के साथ अन्य सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा, जिससे नगर की जनता की समस्याओं का सहज निस्तारण हो सकेगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page