मनोरंजन
ऋचा-अली के घर गूंजी किलकारी

रिपोर्ट – शशिकांत सिंह
मुंबई। अली फजल और ऋचा चड्ढा के यहां किलकारी गूंजी है। ऋचा चड्ढा मां बन गई हैं। उन्होंने पहली संतान के रूप में बिटिया को जन्म दिया है। ऋचा और अली ने यह खुशखबरी बेबी गर्ल के जन्म के दो दिन बाद फैंस के साथ साझा की है। कपल के यहां 16 जुलाई को बेटी का जन्म हुआ। पूरा परिवार बेहद खुश है।
दंपत्ति ने कहा, “हमें 16.07.24 को एक स्वस्थ बच्ची के आगमन की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है! हमारे परिवार बेहद खुश हैं, और हम अपने शुभचिंतकों को उनके प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देते हैं!” प्यार, @RichaChadha और @alifazal9
Continue Reading