Connect with us

बड़ी खबरें

उम्रकैद की सजा काट रहे गायत्री प्रजापति की पत्नी को सपा ने दिया टिकट

Published

on

लखनऊ: नाबालिग से रेप केस में दोषी पाए जाने पर उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी महाराजी प्रजापति को समाजवादी पार्टी ने अमेठी से टिकट दिया है। इसपर उठ रहे सवालों पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सफाई दी है। अखिलेश यादव ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ”गायत्री प्रजापति की पत्नी के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं है, केस उनके पति के खिलाफ हैं।” वहीं, जेल से चुनाव लड़ रहे आजम खान और नाहिद हसन का भी यह कहकर बचाव किया है कि उनके नेताओं के खिलाफ भाजपा शासन के दौरान झूठे केस दर्ज किए गए थे।

भाजपा लगातार सपा पर दागी और आपराधिक छवि वाले नेताओं को टिकट देने का आरोप लगाकर हमलावर है। अखिलेश यादव ने कहा, ”आजम खान के खिलाफ अधिकतर केस बीजेपी शासन के दौरान दर्ज किए गए। जहां तक नाहिद हसन का सवाल है, बीजेपी ने उनके खिलाफ अधिकतर केस दर्ज कराए हैं।” सपा ने नाहिद हसन को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कैराना सीट से उम्मीदवार बनाया है तो सासंद आजम खान को रामपुर सीट से मैदान में उतारा है। दोनों ही नेता जेल में बंद हैं, दोनों ही नेताओं ने जेल से ही नामांकन कराया है।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) ने मंगलवार को 36 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। समाजवादी पार्टी ने अयोध्‍या से पवन पांडेय को मैदान में उतारा है। पवन पांडेय साल 2012 से लेकर 2017 तक यूपी की अखिलेश यादव सरकार में मंत्री रह चुके हैं। प्रयागराज जिले की करछना सीट से पार्टी ने अपने वर्तमान विधायक उज्‍जवल रमन सिंह को उम्‍मीदवार घोषित किया है। जबकि बसपा छोड़कर सपा में आए हकीम चंद बिंद को प्रयागराज की हंडिया सीट से टिकट दिया गया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page