बलिया
उमाशंकर राम ने जमीन परसरा गांव का दौरा कर मौलाना शहाबुद्दीन से की शिष्टाचार मुलाकात
नगरा (बलिया)। नगर पंचायत नगरा के चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम ने जमीन परसरा गांव पहुंचकर मौलाना शहाबुद्दीन से शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने गांववासियों से साफ-सफाई और शौचालय व्यवस्था पर ध्यान देने का आग्रह किया। वहां की साफ-सफाई देख उमाशंकर राम प्रसन्न हुए और ग्रामवासियों को बधाई दी।
इस मौके पर बाबू जान शेख, आलमगीर शेख, कमालुद्दीन शेख, नजीउल्लाह शेख, नेबुला शेख, अफसर शेख आदि मौजूद रहे। ग्राम प्रधान युसूफ अली शेख ने कहा कि गांव में साफ-सफाई और शौचालय पर स्थानीय लोग ध्यान रखते हैं।
हसीर शेख, सोनू नेता और मौलाना शहाबुद्दीन समेत गांव के लोगों ने उमाशंकर राम को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जो भी सिंबल देंगे, उसके साथ तन-मन-धन से लगे रहेंगे।
Continue Reading
