गाजीपुर
उप जिलाधिकारी ने की उर्वरक वितरण की समीक्षा, कालाबाजारी पर सख्त चेतावनी

भीमापार (गाजीपुर)। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उप जिलाधिकारी सैदपुर ने गुरुवार को क्षेत्र के विभिन्न उर्वरक विक्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उर्वरकों की उपलब्धता, वितरण प्रणाली और मूल्य निर्धारण की गहन समीक्षा की गई।
इसके अगले दिन 22 अगस्त को उप जिलाधिकारी सैदपुर की अध्यक्षता में सहकारी समितियों के सचिवों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्देश दिया गया कि प्रत्येक सहकारी समिति अपने परिसर में उपलब्ध उर्वरक स्टॉक की जानकारी स्पष्ट रूप से बोर्ड पर प्रदर्शित करे और केवल शासन द्वारा निर्धारित दर पर ही किसानों को उर्वरक विक्रय किया जाए।
उप जिलाधिकारी ने सभी सहकारी समितियों और निजी उर्वरक विक्रेताओं को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि किसी भी केंद्र से कालाबाजारी या निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर विक्रय की शिकायत प्राप्त होती है, तो संबंधित विक्रेता के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी और दोषी निजी विक्रेता का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर अपर जिला सहकारी अधिकारी सैदपुर, दीपक कुमार वर्मा ने उप जिलाधिकारी को तहसील क्षेत्र की समितियों में उर्वरक की उपलब्धता और वितरण की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। बैठक में समिति सचिवों ने कर्मचारियों की कमी का मुद्दा भी उठाया और बताया कि प्रत्येक सचिव को चार से पांच समितियों का कार्यभार संभालना पड़ रहा है, जिससे विक्रय धनराशि का आरटीजीएस, कंप्यूटरीकरण और अन्य प्रशासनिक कार्यों का निष्पादन करना कठिन हो रहा है।
इस पर उप जिलाधिकारी ने सचिवों को निर्देशित किया कि वे रोस्टर के अनुसार समितियों पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें और किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका ध्यान रखें।