वाराणसी
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू दो दिवसीय दौरे पर, अयोध्या से दर्शन करने के बाद शाम 6 बजे पहुंचेंगे काशी
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या से दर्शन करने के बाद शाम लगभग 6:00 बजे बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे|
रेलवे स्टेशन से सीधे सड़क मार्ग से होते हुए उपराष्ट्रपति दशाश्वमेध घाट पर होने वाली संध्या नित्य में शरीक होंगे|
गंगा आरती देखने के बाद सड़क मार्ग से उपराष्ट्रपति बीएलडब्लू गेस्ट हाउस पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे|
अगले दिन कल सुबह लगभग 9:00 बजे उपराष्ट्रपति काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे और दर्शन पूजन करेंगे|
विश्वनाथ मंदिर के बाद उपराष्ट्रपति काल भैरव मंदिर में पहुंचकर मत्था टेकेंगे|
जिसके बाद शनिवार सुबह लगभग 11:00 बजे वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पड़ाव पहुंचेंगे और माल्यार्पण करेंगे|
दोपहर 12:00 बजे डीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे उपराष्ट्रपति|
जिसके बाद शाम लगभग 4:00 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचकर शमशाबाद हैदराबाद एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे ।