Connect with us

मिर्ज़ापुर

उपमुख्यमंत्री का नाम लेकर CMO ऑफिस में धमकाने का आरोप

Published

on

मिर्जापुर। स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ कार्यालय में गुरुवार को उस समय हलचल मच गई जब हरिओम नामक व्यक्ति वहां पहुंचा और डिप्लोमा छात्रों के प्रशिक्षण को अपने घर के पास सेंटर पर कराने की मांग करते हुए उपमुख्यमंत्री का नाम लेकर दबाव बनाने लगा।

हरिओम ने कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि वे छात्रों से पैसे की मांग कर रहे हैं और पैसे न देने पर उन्हें दूरदराज के इलाकों में भेजा जा रहा है। उसने दावा किया कि इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सबूत भी उसके पास है, लेकिन जब मीडिया ने वीडियो दिखाने को कहा तो वह मुकर गया और बताया कि ऐसा कोई वीडियो उसके पास नहीं है।

साथ ही उसने लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री से मिलने की बात कही और कहा कि जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री आवास के सामने लेटकर भी न्याय की गुहार लगाएगा। हरिओम अपने आप को विजिलेंस कमीशन से जुड़ा बता रहा है। सीएमओ कार्यालय के विजिटर रजिस्टर में उसका मोबाइल नंबर 9616808341 दर्ज है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa