Connect with us

सियासत

उद्योगों से सुधर रही क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था : स्मृति ईरानी

Published

on

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी दौरे के तीसरे दिन कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया जहाँ पर वह विकास यात्रा में शामिल होते हुए लोगों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और मिडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अमेठी में स्थापित उद्योगों से अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ और मजबूत हुई है। पांच वर्षों में डबल इंजन की सरकार के फलस्वरूप अमेठी में नए नए उद्योगों की इकाइयां खुल रही है। सालों से उपेक्षित अमेठी के विकास में देश के पीएम और यूपी के सीएम का अहम योगदान है।अमेठी की धरती से विकास के कई कार्यो को राष्ट्र के लिए समर्पित करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री ने अमेठी त्रिशुंडी में इंडियन आयल बॉटलिंग प्लांट का विस्तार किया।

उन्होंने आगे कहा कि 160 करोड़ की लागत से इस प्लांट की क्षमता का 6 गुना की वृद्धि हमारे क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को और भी सुदृढ़ करने का एक सराहनीय प्रयास है। पीएम मोदी के नेतृत्व में अमेठी में साल 2019 से लेकर सितंबर 2023 तक लगभग 100000 से ज्यादा छोटे व्यापारियों को बैंकों के माध्यम से लगभग 1600 करोड़ का ऋण मिल चुका है। कृषि के क्षेत्र में किसान परिवारों को 2019 से लेकर सितंबर 2023 तक बैंकों के माध्यम से साढ़े चार हजार करोड रुपए मिल चुके हैं ।

इसके पूर्व केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में इंडियन ऑयल बैटलिंग प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या से किया। जिसका लाइव प्रसारण त्रिसुंडी स्थित इंडियन ऑयल के बैटलिंग प्लांट परिसर में हुआ। इसके पूर्व केंद्रीय मंत्री ईरानी ने बंदोइया में जन चौपाल में लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page