गाजीपुर
उदर रोग से पीड़ित सिपाही उपेंद्र यादव का निधन
चोचकपुर घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
नंदगंज (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के श्रीगंज गांव निवासी कांस्टेबल उपेंद्र यादव (39 वर्ष), पुत्र राम अवतार यादव का मंगलवार को इलाज के दौरान निधन हो गया।
जानकारी के अनुसार, उपेंद्र यादव मिर्जापुर में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे और पिछले दो महीनों से लीवर की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। उनका इलाज मुंबई में चल रहा था, जहां मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।
उनके निधन की सूचना से परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। शाम को उनका अंतिम संस्कार चोचकपुर घाट पर किया गया, जहां परिजनों और करीबी लोगों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी।
कांस्टेबल उपेंद्र यादव के निधन पर पुलिस विभाग और गांव के लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया। उनकी सादगी और कर्तव्यनिष्ठा को याद करते हुए सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
