वाराणसी
उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ ने मनाया होली मिलन समारोह
वाराणसी। उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ व जिला स्वर्णकार संघ के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को होली मिलन समारोह का आयोजन बजाडे पर किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से प्रमुख पदाधिकारी जन तथा वाराणसी जिले के पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष सतनारायण सेठ प्रदेश महामंत्री शैलेश वर्मा के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ 3545 के राष्ट्रीय अध्यक्ष कश्मीर सिंह राजपूत रहे।
कार्यक्रम में हास्य कवि के द्वारा अनोखी प्रकृति पर उपस्थित जन हंस हंस के लोटपोट होते रहे। अध्यक्षीय उद्बोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष कश्मीर सिंह राजपूत ने सभी व्यवसायियों से भारतीय जनता पार्टी के साथ पूरी निष्ठा और विश्वास के साथ लगे रहने को कहा तथा हर पर्व को बहुत ही आत्मीयता और बड़े आयोजन के रूप में मनाने को कहा। प्रदेश अध्यक्ष सतनारायण सेठ ने व्यवसाय को पूरी पारदर्शिता के साथ करने को कहा तथा कहा किसी भी व्यवसाय को जो भी परेशानी आती हो लिखित तौर पर मुझे दे, मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रदेश व केंद्र सरकार से सीधे रूप में वार्ता करूंगा। अब तो अपने पास दो-दो विधायक भी हो गए हैं जो अपनी बात को विधानसभा में भी रखेंगे।
प्रदेश महामंत्री शैलेश वर्मा ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए काशी में हो रहे विकास के बारे में लोगों को बताया तथा सभी से कहा कि आप सरकारी योजनाओं का जानकारी रखें तथा जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में मदद करें। यह सरकार निरंतर प्रत्येक जरूरतमंद को मदद पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम सेट बच्चा ने किया तथा कार्यक्रम के संयोजन गणेश सोनी व अमित सोनी रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सतनारायण सहित शैलेश वर्मा, धनंजय सोनी, अभय प्रकाश सोनी, इसने सोनी, भुवन नारायण सिंह, अनुज गौतम, मंत्री घनश्याम सेठ, डॉक्टर दिनेश कुमार, जितेंद्र सेठ, चांदमारी, पंचम सेठ, महेश सेठ, भानु सेठ, बबलू सेठ, निरंजन सहित 50 से 100 पदाधिकारी बजडे पर मौजूद रहे। सभी ने गंगा आरती का भी अवलोकन किया तथा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया तथा बाबा विश्वनाथ से पूरे देश के लोगों को खुशहाल रखने की कामना की।