Connect with us

वाराणसी

उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था का अधिवेशन वाराणसी में सम्पन्न

Published

on

वाराणसी। उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था, शाखा वाराणसी का द्विवार्षिक अधिवेशन बुधवार को प्रातः 10:00 बजे जिला अध्यक्ष इं. एस. डी. मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न गणमान्य अतिथियों एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि के रूप में अशोक कुमार तिवारी (महापौर, वाराणसी) उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में आत्म प्रकाश धर द्विवेदी (संयुक्त निदेशक, पेंशन, वाराणसी मंडल) एवं गोविन्द सिंह (मुख्य कोषाधिकारी, वाराणसी) ने अधिवेशन की गरिमा बढ़ाई।


इस अवसर पर संस्था के संस्थापक-संरक्षक इं. आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, कार्यवाहक अध्यक्ष ओंकार नाथ तिवारी, महामंत्री संतोष मेहता, कोषाध्यक्ष प्रो. उपाध्याय, डी. पी. विश्वकर्मा, इं. देवेंद्र लाल श्रीवास्तव, इं. हीरालाल प्रसाद समेत अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिनमें से प्रमुख रहे — अनिल दीक्षित (संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति), श्रीराम यादव (दीपांजलि संस्था), आर.एन.सिंह (राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद) आदि। साथ ही अधिवेशन में अनेक पेंशनर्स, सामाजिक कार्यकर्ता व सदस्य भी शामिल हुए।

Advertisement


अधिवेशन में चुनाव भी सम्पन्न हुआ जिसमें इं. एस. डी. मिश्र को अध्यक्ष, डॉ. परमेश्वर मिश्र को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अवध नारायण पाण्डेय को जिलामंत्री एवं इं. हीरालाल प्रसाद को कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई और कार्यभार सौंपा गया।


अधिवेशन के सफल आयोजन हेतु सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने सक्रिय सहयोग दिया। बैठक का संचालन इं. आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव एवं ओंकार नाथ तिवारी ने किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa