वाराणसी
उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट्स उपज वाराणसी इकाई द्वारा किया गया परिचय पत्र वितरण
वाराणसी। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट्स “उपज” वाराणसी इकाई द्वारा शिवपुर स्थित कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को परिचय पत्र वितरण का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित वाराणसी के कर्तव्यनिष्ठ एवं जुझारू जिलाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी एनयूजेआई (नई दिल्ली) के सदस्य विनोद बागी एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष/वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अजीत नारायण सिंह के हाथों उपस्थित सदस्यों को परिचय पद दिया गया। महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था की गरिमा आप लोगों के हाथ में हैं, कोई भी इस परिचय पत्र का दुरुपयोग नहीं करेगा। और अगर कोई भी इस परिचय पत्र का दुरुपयोग करते हुए पाया गया तो उसकी सदस्यता तत्काल निरस्त कर दी जाएगी। आज इस मौके पर हिंदी पत्रकारिता दिवस 30 मई को होने वाले संगोष्ठी के संबंध में भी चर्चा हुई, और उसकी रूपरेखा तैयार की गई। आज मौके पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विनोद बागी, प्रांतीय उपाध्यक्ष अजीत नारायण सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह, महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, जिला मंत्री प्रज्ञा मिश्रा, जिला मंत्री मोनेश श्रीवास्तव, जिला मंत्री सुमित कुमार, कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार, अरविंद कुमार वर्मा, कोर कमेटी के सदस्य महावीर प्रसाद श्रीवास्तव, ललित मोहन तिवारी, पंकज श्रीवास्तव, अरविंद कुमार मिश्रा, राजेश कुमार विश्वकर्मा, शिवम राय, रवि प्रकाश सिंह, अशोक पांडे, सहित सभी सदस्य एवं कार्यकारिणी मेंबर तथा पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे। साथ ही इस बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि 30 मई को आयोजित होने वाले संगोष्ठी में जिले के पांच वरिष्ठ सम्मानित पत्रकारों को संस्था की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। तथा वाराणसी जिला इकाई का शपथ ग्रहण समारोह भी होगा।
