पूर्वांचल
उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लिमिटेड लखनऊ द्वारा वितरित मार्जिन मनी ऋण का गबन करने वाला अभियुक्त ईओडब्लू० वाराणसी द्वारा गिरफ्तार
 
																								
												
												
											रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लिमिटेड जवाहर भवन लखनऊ द्वारा जनपद गाजीपुर में वर्ष 1996 से अप्रैल 2000 के मध्य मार्जिन मनी ऋण का वितरण किया गया। आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी ने विवेचना से पाया कि अभियुक्तगण द्वारा फर्जी • अभिलेख तैयार कर निगम मुख्यालय के अधिकारियों / कर्मचारियों से मिली भगत कर फर्जी नाम पते से जिला प्रबन्धक उत्तर प्रदेश वित्तीय एवं विकास निगम गाजीपुर / अपर जिला विकास अधिकारी (समाज कल्याण) जनपद गाजीपुर व सम्बन्धित बैंक की फर्जी तौर पर औपचारिकताए पूर्ण कर मार्जिन मनी प्राप्त कर शासकीय धन का गबन किया गया।
प्रकरण में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के लिये ई0ओ0डब्लू० के पुलिस महानिदेशक श्री आर० के० विश्वकर्मा द्वारा ई0ओ0डब्लू० वाराणसी सेक्टर के पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में ईओडब्लू० सेक्टर वाराणसी के पुलिस अधीक्षक डी० प्रदीप कुमार ने अभियुक्तों की तलाश / गिरफ्तारी के लिये एक टीम का गठन किया गया था।
बुधवार को ई0ओ0डब्लू० के गिरफ्तारी टीम के द्वारा इस घटना में संलिप्त अभियुक्त दुर्गेश कुमार पाण्डेय पुत्र लल्लन पाण्डेय निवासी ग्राम सोनवरसा थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर को स्थानीय पुलिस के सहयोग से उनके निवास स्थान
से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त दुर्गेश कुमार पाण्डेय द्वारा अपने आप को मतीन
सिद्दीकी पुत्र अख्तर सिद्दीकी निवासी नक्खास गाजीपुर व मतीन सिद्दीकी पुत्र हसन सिद्दीकी
निवासी आलम पट्टी जनपद गाजीपुर के रूप में प्रस्तुत कर पत्रावली तैयार कर / कराकर निगम
मुख्यालय से मार्जिन मणि ऋण प्राप्त कर शासकीय धन का गबन किया गया है। • गिरफ्तारी करने वाली टीम:- निरीक्षक महेश पाण्डेय, निरी0 विजय प्रकाश यादव, उप निरी0 संजय कुमार सोनकर, मुख्य आरक्षी विनोद यादव एवं आरक्षी हेमन्त सिंह (सभी आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी)|

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									