मुम्बई
उज़्बेकिस्तानी नागरिक लाखों के गोल्ड के साथ गिरफ्तार
मुंबई। छत्रपति शिवाजी महाराज अन्तरराष्ट्रीय अड्डे पर इन दिनों कस्टम विभाग अलर्ट मोड पर है। मुंबई एयरपोर्ट पर हर सप्ताह औसतन 10 करोड़ रुपये कीमत का गोल्ड तो जब्त किया ही जाता है। इस गोल्ड को अलग- अलग तरह से छिपा कर लाया जाता है। शारजाह से अपने सामान में 95 लाख रुपये मूल्य का लगभग 1.5 किलोग्राम सोने की धूल की तस्करी करने वाले एक उज्बेक नागरिक को सोमवार को सीमा शुल्क विभाग ने गिरफ्तार कर लिया। एयरपोर्ट के सीमा शुल्क आयुक्त ने ग्रीन चैनल से गुजरते समय आरोपी को रोका। पूछताछ करने पर उसने कोई भी शुल्क योग्य सामान या प्रतिबंधित सामान ले जाने से इनकार किया। हालांकि, उसके सामान की जांच करने पर रबर शीट मैट में 1.5 किलोग्राम सोने की धूल छिपी हुई पाई गई।
अधिकारियों ने कहा कि प्रतिबंधित सामान को छिपाने के लिए उसने एक टुकड़े की तरह दिखने के लिए दो मैट चिपकाए थे।यात्री की पहचान मुखमदखोबिल खोबिलोव (24) के रूप में हुई। एस अहमद अली सीमा शुल्क विभाग ने दुबई से आए भारतीय नागरिकों को सैनिटरी पैड और कपड़ों के अंदर 2 किलोग्राम सोने की धूल की तस्करी करते हुए पकड़ा, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।