वाराणसी
उच्च गुणवत्ता वाली सेवाओं के लिए बनारस- नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को मिला आईएसओ प्रमाण पत्र
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में संचालित नौ ट्रेनों को’ आईएसओ 14001:2015′ पर्यावरण फ्रेंडली का प्रमाण पत्र जारी किया गया। पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को बनारस स्टेशन पर अयोजित एक कार्यक्रम के दौरान डीआरएम रामश्रय पांडेय ने यह प्रमाण पत्र सीडीओ प्रदीप कुमार सिंह को देकर उन्हें बधाई दी। जिसमे बनारस स्टेशन (मंडुआडीह स्टेशन) से बनकर नई दिल्ली जाने वाली 15127/15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सहित नौ ट्रेनों को गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 9001:2015 प्रमाण पत्र तथा पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 14001:2015 प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है ।
रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बनारस स्टेशन के विशिष्ट कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय द्वारा कोचिंग डिपो अधिकारी बनारस प्रदीप कुमार सिंह को संरक्षा,सुरक्षा,परिचालन,यात्री सुविधा,पर्यावरण संरक्षण एवं उन्नत तकनीकों के प्रयोग हेतु वाराणसी मंडल से चलने वाली निम्नलिखित 09 गाड़ियों को ISO 14001:2015 , ISO 45001:2018 एवं ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट प्रदान किया गया ।
- 12559/12560 शिवगंगा एक्सप्रेस को “Quality Management System” गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट, “Environmental Management System” पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 14001:2015 सर्टिफिकेट तथा “Occupational Health & Safety Management System”कार्यक्षेत्र में स्वास्थ्य व सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 45001:2018सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है ।
- 5. 15103/15104 बनारस-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को “Quality Management System” गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट, “Environmental Management System” पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 14001:2015 सर्टिफिकेट तथा “Occupational Health & Safety Management System”कार्यक्षेत्र में स्वास्थ्य व सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 45001:2018सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है ।
- 12581/12582 बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस को “Quality Management System” गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट तथा “Environmental Management System” पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 14001:2015 सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है ।
- 15125/15126 बनारस -पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस को “Quality Management System” गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट,“Environmental Management System” पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 14001:2015 सर्टिफिकेट तथा “Occupational Health & Safety Management System”कार्यक्षेत्र में स्वास्थ्य व सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 45001:2018सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है ।
- 15127/15128 काशीविश्वनाथ एक्सप्रेस को “Quality Management System” गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट तथा “Environmental Management System” पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 14001:2015 सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है ।
- 22535/22536 बनारस-रामेश्वरम सुपरफास्ट एक्सप्रेस को “Quality Management System” गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट तथा “Environmental Management System” पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 14001:2015 सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है ।
- 12537/12538 बापूधाम एक्सप्रेस को “Environmental Management System” पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 14001:2015 सर्टिफिकेट तथा “Occupational Health & Safety Management System”कार्यक्षेत्र में स्वास्थ्य व सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 45001:2018सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है ।
- 01747/01748 भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित एक्सप्रेस गाड़ी को “Quality Management System” गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट,“Environmental Management System” पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 14001:2015 सर्टिफिकेट तथा “Occupational Health & Safety Management System”कार्यक्षेत्र में स्वास्थ्य व सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 45001:2018सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है ।
- 05173/05174 बनारस –प्रयागराज रामबाग अनारक्षित एक्सप्रेस गाड़ी को “Quality Management System” गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट तथा “Environmental Management System” पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 14001:2015 सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है ।
इस अवसर पर पर मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा सुजाता पाण्डेय,अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) ज्ञानेश त्रिपाठी,अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एस पी एस यादव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(C&W) सत्यप्रकाश श्रीवास्तव,अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा आर.आर.सिंह,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (प्रथम) ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (द्वितीय) सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (तृतीय) अनुज वर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयम्बक तिवारी, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण) विनीत कुमार, मंडल यांत्रिक इंजीनियर(Enhm) दुष्यंत सिंह,सहायक परिचालन प्रबंधक एस के राय,सहायक नगर इंजीनियर वी.पी.सिंह समेत स्टेशन के कर्मचारी उपस्थित थे ।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक पाण्डेय ने बनारस कोचिंग डिपो को बधाई देते हुए संक्षिप्त सम्बोधन में कहा की पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के लिए यह गौरव का विषय है कि बनारस कोचिंग डिपो में संरक्षा,सुरक्षा,परिचालन,यात्री सुविधा,पर्यावरण संरक्षण को सुनिश्चित करते हुए उन्नत तकनीकों से अनुरक्षित होने वाली 09 गाड़ियों को यह प्रमाण पत्र प्राप्त हुए हैं ।