वाराणसी
ई-रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष गिरफ्तार

वाराणसी के काशी जोन में ई-रिक्शा संचालन की नई व्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे अखिल भारतीय ई-रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष प्रवीण काशी को मंगलवार सुबह कैंट थाने की पुलिस ने शास्त्री घाट से हिरासत में लिया। इसके बाद उन्हें शांतिभंग के आरोप में अदालत में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया। इसी दौरान ई-रिक्शा चालकों द्वारा विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए शास्त्री घाट पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
प्रवीण काशी को जेल भेजे जाने की सूचना पर शास्त्री घाट पहुंचे ई-रिक्शा चालकों को पुलिस ने खदेड़ दिया। इसके बाद ई-रिक्शा चालक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के घर जा रहे थे तो पुलिस ने उन्हें अंधरापुल चौराहे से तितर-बितर कर दिया। इसके बाद ई-रिक्शा चालक चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह के टैगोर टाउन, अर्दली बाजार स्थित कार्यालय गए और अपनी मांगों से संबंधित पत्रक सौंपा ।