बलिया
ई-रिक्शा की टक्कर से मासूम बच्ची की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम

बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर-पचखोरा मार्ग पर सोमवार को दर्दनाक हादसे में एक चार वर्षीय बच्ची की जान चली गई। बताया जा रहा है कि चकचमईनिया-कुकुरभुक्का गांव निवासी मुन्ना गोड़ की बेटी कृति खेलते हुए सड़क पर आ गई, तभी एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मासूम की मौत से गांव में मातम पसर गया।
गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और करीब एक घंटे तक रास्ता जाम रखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी इंचार्ज पवन कुमार ने लोगों को शांत कराया और समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया।
पुलिस ने ई-रिक्शा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।