गाजीपुर
ईसाई मिशनरियों की करतूत से हिंदुओं में उबाल

सैदपुर (गाजीपुर)। नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में ईसाई मिशनरियों की गतिविधियां तेजी से बढ़ने और मतांतरण के प्रयासों को लेकर हिंदू समाज में आक्रोश व्याप्त है। बीते कुछ महीनों में छलपूर्वक मतांतरण कराने के कई मामले सामने आए हैं, जिससे हिंदू समुदाय में गहरा असंतोष है।
औंड़िहार से बासूपुर तक गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर बने विभिन्न स्टापेज बूथों पर मिशनरियों द्वारा देर रात लिखे गए मतांतरण से जुड़े आपत्तिजनक स्लोगन मिलने से लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। प्रशासन का ध्यान कई बार आकर्षित कराने के बावजूद कार्रवाई न होने से हिंदू संगठनों ने मोर्चा खोल दिया। शाम लगभग चार बजे विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अभियान चलाकर सभी स्लोगन पर पेंट लगाकर उन्हें मिटा दिया।
इस दौरान बजरंग दल के जिला संयोजक मोहित मिश्र ने प्रशासन को कठघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि काफी समय से मिशनरियां हिंदू समुदाय को लक्ष्य बनाकर मतांतरण का खेल खेल रही हैं, लेकिन प्रशासन मौन साधे है। उन्होंने बताया कि संगठन ने पहले भी कुछ मिशनरियों को रंगे हाथ पुलिस को सौंपा था, मगर कार्रवाई किए बिना उन्हें छोड़ दिया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनिल सोनकर ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन की नाक के नीचे षड्यंत्रपूर्वक मतांतरण का प्रयास जारी रहा, तो हिंदू समाज चुप नहीं बैठेगा। संगठन स्वयं बलपूर्वक कार्रवाई करने को बाध्य होगा।
वहीं, शिवम् दूबे ने हिंदू समुदाय को सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि जो व्यक्ति हिंदू धर्म और संस्कृति छोड़कर ईसाई मत अपनाता है, वह न केवल धर्मद्रोही बनता है, बल्कि उसकी निष्ठा भारत भूमि से हटकर वेटिकन और ईसाई देशों की ओर हो जाती है। इसलिए जहाँ भी ऐसी गतिविधियां दिखें, तत्काल विरोध कर प्रशासन व हिंदू संगठनों को सूचना दें।
इस अभियान में शुभम मोदनवाल, शिवम् दूबे, अभिनंदन सिंह, धीरेंद्र सिंह, अमित चौरसिया, आशीष श्रीवास्तव, सुजीत सिंह, अमन पाठक सहित बजरंग दल, विहिप, रास्वसं, हिंदू जनजागृति समिति, अखिल विश्व गायत्री परिवार आदि संगठनों के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।