गाजीपुर
ईशानेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों ने जमकर खेली होली
नंदगंज (गाजीपुर)। बरहपुर स्थित प्राचीन ईशानेश्वर महादेव मंदिर में रंगभरी एकादशी की धूम देखने लायक थी। सोमवार को देर शाम तक श्रद्धालु भक्ति और उल्लास में डूबे नजर आए। शिव भक्तों ने होली के धुनों पर भजन-कीर्तन गाए, अबीर-गुलाल उड़ाया और भोलेनाथ की हवन कुंड की राख से खुद को रंग लिया। पूरा मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा।
सुबह से ही मंदिर की सफाई और भोलेनाथ की विशेष साज-सज्जा की गई। इसके बाद जैसे ही होली के गीतों पर भजन-कीर्तन शुरू हुआ, श्रद्धालु धार्मिक रंग में रंगते चले गए। सबसे पहले छोटे बच्चों ने अबीर-गुलाल उड़ाना शुरू किया और फिर देखते ही देखते पूरा माहौल रंगों और भक्ति में सराबोर हो गया।
कार्यक्रम को कवर करने पहुंचे पत्रकारों और सोशल मीडिया क्रिएटर्स ने जब वीडियो बनाना शुरू किया तो माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया। हर कोई झूमने और नाचने लगा। ढंठई और भोलेबाबा का महाप्रसाद वितरण भी हुआ, जिससे श्रद्धालु धार्मिक और आध्यात्मिक आनंद से भर गए।
रंगभरी एकादशी के इस भव्य आयोजन में घनश्याम सिंह रिंकू, मोती सिंह, चुलबुल सिंह, दुर्गेश, रामध्यान, प्रमोद कश्यप और दीपक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। आयोजकों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं।