राज्य-राजधानी
ईडी ने झारखंड और पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर की छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड और पश्चिम बंगाल में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ के सिलसिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 17 स्थानों पर छापेमारी की है। ईडी ने सितंबर में बांग्लादेशी महिलाओं की कथित तस्करी और घुसपैठ के मामले में धन शोधन रोकथाम कानून (PMLA) के तहत जांच शुरू की थी। आरोप है कि इस अवैध गतिविधि से आपराधिक लाभ अर्जित किया गया है।
इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भी नौ राज्यों में बांग्लादेशियों और अलकायदा के नेटवर्क पर छापेमारी की थी जिसमें खुलासा हुआ कि कुछ संदिग्ध बांग्लादेशी अलकायदा को आर्थिक सहायता पहुंचा रहे थे जिससे देश की आंतरिक सुरक्षा पर खतरा उत्पन्न हो रहा था।
हाल ही के चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेताओं ने झारखंड की राज्य सरकार पर अवैध घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया जिससे आदिवासी बहुल संथाल परगना और कोल्हान क्षेत्रों की जनसंख्या संरचना प्रभावित हो रही है।
ईडी की यह कार्रवाई रांची के बरियातु पुलिस थाने में दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर की गई, जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमएलए के तहत जांच के लिए ईसीआईआर दर्ज की है।