सियासत
इस वजह से चंदौली की न्याय यात्रा में शामिल नहीं होंगी प्रियंका गांधी, कल आएंगी वाराणसी
वाराणसी/चंदौली : कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 16 फरवरी को चंदौली के रास्ते यूपी में प्रवेश करेगी। कांग्रेस नेताओं ने चंदौली, वाराणसी और भदोही में तैयारियों को अंतिम रूप दिया और देर रात तक जनसंपर्क अभियान भी चलता रहा। कांग्रेस नेताओं ने दावा करते हुए कहा कि, बनारस की यात्रा में जनता की भीड़ दो से ढाई लाख के बीच रहेगी।

वहीं राहुल गांधी की चंदौली में होने वाली आज की सभा में प्रियंका गांधी अस्वस्थता के चलते शामिल नहीं होंगी लेकिन कल वाराणसी में होने वाले राहुल के रोड शो में जरूर शामिल होंगी। तो वहीं गुरुवार को ही कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय और कांग्रेस नेता पीएल पुनिया इस यात्रा में शामिल होने के लिए बनारस पहुंच गए हैं।
Continue Reading
