वायरल
इस परीक्षा में पास होने पर सीएम देंगे अकाउंट में एक लाख रुपये
रिपोर्ट - अंजली मिश्रा
उम्मीदवार कितनी बार भी परीक्षा दें, आर्थिक सहायता केवल एक बार ही मिलेगी
तेलंगाना। मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने हाल ही में UPSC की प्रारंभिक परीक्षा (प्रीलिम्स) पास करने वालों के लिए एक नई योजना का ऐलान किया है। इस योजना का नाम ‘राजीव गांधी सिविल्स अभय हस्तम योजना’ रखा गया है। योजना के तहत UPSC की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले राज्य के उम्मीदवारों को मेंस की तैयारी के लिए 1 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इस राशि के जरिए उम्मीदवार UPSC की मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए जरूरी संसाधनों से जुड़े खर्चों को कवर कर सकते हैं।
आर्थिक सहायता केवल एक बार ही दी जाएगी, भले ही उम्मीदवार सिविल्स सेवा परीक्षा कई बार दें। इस योजना का मकसद यह है कि आर्थिक दिक्कतों की वजह से UPSC की तैयारी करने वाले किसी छात्र की तैयारी न रुके। यह योजना UPSC की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को आगे की तैयारी के लिए आर्थिक तौर पर एक मजबूती प्रदान करती है।