Connect with us

धर्म-कर्म

इस दिन से शुरू हो रहा है चैत्र नवरात्रि, स्वास्तिक से घर में आएगी समृद्धि

Published

on

नवरात्र के 9 दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा और व्रत किया जाता है। हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर नवमी तक चैत्र नवरात्र का त्योहार मनाया जाता है। नवरात्र में जगत जननी आदिशक्ति मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है और भक्तजन माता को प्रसन्न करने के लिए पूरे नौ दिनों के उपवास भी रखते हैं।

इस बार चैत्र नवरात्र की शुरुआत की तारीख को लेकर लोग दुविधा में पड़ जा रहे हैं। कुछ लोग चैत्र नवरात्र का प्रारंभ 8 अप्रैल से बता रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्र की शुरुआत बता रहे हैं। पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि यानी 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि शुरू होंगे और 17 अप्रैल को समापन होगा। ऐसे में 9 अप्रैल को घटस्थापना कर मां दुर्गा की विशेष पूजा कर सकते हैं।

मान्यता है कि, चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा की पूजा करने से जीवन से सभी कष्ट दूर होते हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। नवरात्रि के दिन मुख्य द्वार पर स्वास्तिक बनाना बेहद शुभ होता है और घर में रहने वालों के लिए सौभाग्य और समृद्धि को आकर्षित करने में मदद मिलती है। ऐसा माना जाता है कि इन उपायों से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है और ये समृद्धि का द्वार खोलने में मदद करते हैं।

इस बार चैत्र नवरात्रि पर 30 साल बाद अमृत सिद्धि योग, शश योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और अश्विनी नक्षत्र का संयोग बन रहा है। चैत्र नवरात्रि से हिंदू नववर्ष भी शुरु होता है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page