वाराणसी
इग्नू में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक

वाराणसी। श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज में संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) अध्ययन केंद्र 48033 में जुलाई 2025 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है। अध्ययन केंद्र की समन्वयक प्रो. मिथिलेश सिंह ने बताया कि स्नातक स्तर पर बी.ए. और बी.कॉम, स्नातकोत्तर स्तर पर एम.ए. (इतिहास, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र), एम.कॉम, एम.एस.सी. के साथ ही विभिन्न विषयों में प्रमाणपत्र, डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिले की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है।
प्रवेश की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और नामांकन के बाद विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए प्रवेश निःशुल्क रखा गया है। इच्छुक छात्र-छात्राएँ ऑनलाइन आवेदन कर नामांकन ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू अध्ययन केंद्र 48033, श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज से संपर्क कर सकते हैं।