वाराणसी
इंस्पेक्टर की दबंगई, अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के रथयात्रा चौराहे पर बीती रात अधिवक्ता शिव प्रताप सिंह पर इंस्पेक्टर द्वारा हमले का मामला सामने आया है। नो एंट्री के विवाद के बाद इंस्पेक्टर ने अधिवक्ता की पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिवक्ता को तत्काल बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार अधिवक्ता अपनी पत्नी शारदा सिंह के साथ मां लक्ष्मी का दर्शन कर घर लौट रहे थे। रास्ते में भारी बारिश के चलते जाम लगा हुआ था और पुलिस ट्रैफिक को नियंत्रित कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने अधिवक्ता को नो एंट्री का हवाला देकर रोक दिया। आरोप है कि इस दौरान इंस्पेक्टर क्राइम गोपाल कन्हैया ने अधिवक्ता से दुर्व्यवहार किया और उनकी पिटाई कर दी।
घटना के बाद बड़ी संख्या में अधिवक्ता ट्रॉमा सेंटर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने आरोपित इंस्पेक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। अधिवक्ता की पत्नी शारदा सिंह की तहरीर पर भेलूपुर थाने में इंस्पेक्टर गोपाल कन्हैया के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से अधिवक्ता समाज में आक्रोश व्याप्त है और वह न्याय की मांग को लेकर एकजुट हो गए हैं।