Connect with us

गोरखपुर

इंस्टाग्राम रील बनी छात्र की हत्या की वजह

Published

on

17 वर्षीय सुधीर भारती की गोली मारकर हत्या

गोरखपुर। जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 11वीं कक्षा के छात्र सुधीर भारती (17) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि यह हत्या इंस्टाग्राम पर डाली गई रील और स्टेटस को लेकर हुई रंजिश का नतीजा है।

इंस्टाग्राम पर सक्रिय था सुधीर
मृतक सुधीर भारती सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय था। उसने 100 से अधिक रील्स साझा की थीं। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि इंस्टाग्राम पर डाली गई एक रील ही उसकी हत्या की वजह बन गई।

कॉलेज कैंपस में घुसकर मारी गोली
घटना शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 बजे की है। सुधीर कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज में पढ़ाई करता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चार युवक बाइक से कॉलेज पहुंचे। दो आरोपियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। पहला निशाना चूकने के बाद दो आरोपियों ने सुधीर का हाथ पकड़ लिया और उसके सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही सुधीर लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा, जबकि आरोपी तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए।

कॉलेज की छत पर मौजूद छात्र भी बना निशाना
घटना के समय कॉलेज की छत पर टहल रहे एक अन्य छात्र पर भी गोली चलाई गई, हालांकि वह बाल-बाल बच गया। उसने बताया कि उसने पूरी वारदात अपनी आंखों से देखी।

Advertisement

परिजनों का हंगामा, गांव में तनाव
हत्या की सूचना मिलते ही परिवार और गांव के लोग आक्रोशित हो गए। करीब ढाई घंटे तक हंगामा चलता रहा। सुधीर के घर से महज 100 मीटर दूर एक आरोपी का घर बताया जा रहा है। परिजन आरोपी के घर के गेट पर शव रखकर रोने-बिलखने लगे। मां का कहना था “जान का बदला जान से होना चाहिए।”

पोस्टमार्टम में देरी, थाने में बैठे रहे परिजन
आधी रात तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका, जिससे परिजन थाने में डटे रहे। पुलिस ने स्थिति को देखते हुए भारी सुरक्षा बल तैनात किया।

अंतिम दर्शन के लिए रोते-बिलखते पहुंचे परिजन
शनिवार शाम करीब 5 बजे पुलिस एंबुलेंस से शव गांव लाई गई। हनुमान चौराहे पर परिजनों को अंतिम दर्शन कराया गया। मां राजकुमारी देवी बेटे के शव से लिपटकर बेसुध हो गईं। महिलाओं की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।


करीब 10 मिनट के भीतर पुलिस शव को लेकर पिपराइच स्थित रामघाट पहुंची, जहां भारी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार कराया गया। पिता राजेश कुमार ने बेटे को मुखाग्नि दी।

सुधीर अपने पिता राजेश कुमार और मां राजकुमारी देवी का सबसे छोटा बेटा था। बड़ा भाई अजीत बाहर रहकर कारपेंटर का काम करता है। भाई की हत्या की खबर मिलते ही अजीत बदहवास हालत में घर पहुंचा और छोटे भाई का चेहरा देखकर फूट-फूटकर रो पड़ा।

Advertisement

पुलिस ने 17 वर्षीय मुख्य आरोपी समेत विनय, रोशन और ऋषभ के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हथियार मुहैया कराने वाले व्यक्ति की भी पहचान कर ली गई है। एसपी नॉर्थ ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

इंस्टाग्राम स्टेटस बना मौत की वजह
बताया जा रहा है कि सुधीर ने 26 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर लिखा था “अपने जीजा के दम पर कूदते हो। घर में घुसकर मारेंगे। दम है तो मुकाबला करो।”

ग्रामीणों का कहना है कि इसी स्टेटस के बाद से विवाद गहराया और अंततः यह हत्या में बदल गया। सुधीर उर्फ भोला की हत्या से पूरा इलाका स्तब्ध है। गांव और कॉलेज क्षेत्र में तनाव को देखते हुए कई थानों की फोर्स तैनात की गई है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page