Connect with us

राज्य-राजधानी

इंफाल में सात उग्रवादी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

Published

on

इंफाल। मणिपुर में उग्रवाद पर नकेल कसने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत इंफाल पूर्व और पश्चिम जिलों में सात उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोग विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े बताए जा रहे हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये कार्रवाई यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ-पी), पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए), और कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी) के सक्रिय सदस्यों के खिलाफ की गई।

रिम्स अस्पताल से दबोचे गए तीन उग्रवादी
गुरुवार को इंफाल पश्चिम जिले के रिम्स अस्पताल से यूएनएलएफ (पी) के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया। इन पर जबरन वसूली जैसी गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। उनके पास से 1,13,910 रुपये नकद भी बरामद किए गए।

इंफाल पूर्व से भी हुई कई गिरफ्तारियां
एक अलग कार्रवाई में पीएलए का एक सक्रिय कैडर इंफाल पूर्व के खोंगजामपत इलाके से पकड़ा गया। वहीं, केसीपी (पीडब्ल्यूजी) से जुड़े एक सदस्य को इंफाल पूर्व के चेकसाबी पाट स्थित एक फार्महाउस से गिरफ्तार किया गया।

Advertisement

इसी क्रम में केसीपी (सिटी मैतेई) का एक उग्रवादी फक्कनंग सांगोमसांग इलाके से हिरासत में लिया गया। उसकी निशानदेही पर एक अन्य सदस्य को सावोमबंग से गिरफ्तार किया गया।

हथियारों का बड़ा जखीरा भी बरामद
सुरक्षा बलों ने चुराचांदपुर जिले के तेइजांग गांव और इंफाल पश्चिम के लांगोल हिल रेंज में तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार बरामद किए।

जब्त हथियारों में एक कार्बाइन मशीन गन, देशी सिंगल बैरल राइफल, एक रॉकेट लॉन्चर, दस मोर्टार बम, दो हथगोले, एक 9 एमएम पिस्टल, गोला-बारूद, वायरलेस सेट और चाकू शामिल हैं।

उग्रवादी नेटवर्क को लगा तगड़ा झटका
पुलिस का मानना है कि यह कार्रवाई मणिपुर में सक्रिय उग्रवादी नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका है। लगातार जारी अभियानों से राज्य में शांति बहाली की कोशिशों को बल मिलेगा।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa