बड़ी खबरें
इंडिया गेट पर लगेगी सुभाष चंद्र बोस की भव्य मूर्ति, PM मोदी का ऐलान
नई दिल्ली। ‘अमर जवान ज्योति’ विवाद के बीच पीएम मोदी ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति लगाई जाएगी। पीएमो मोदी ने Twitter के जरिए इस बात की घोषणा की। मालूम हो कि एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने इंडिया गेट पर ‘अमर जवान ज्योति’ पर जलने वाली लौ को’ नेशनल वॉर मेमोरियल की लौ’ के साथ मर्ज (विलय) करने का फैसला किया है , जिस पर विपक्ष आग बबूला हो गया है और वो सरकार पर देशभक्तों का अपमान करने का आरोप लगा रहा है।
पीएम मोदी ने जो ट्वीट किया है , उसमें उन्होंने लिखा है कि पूरा राष्ट्र नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है, ऐसे में मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि अब नेताजी की ग्रेनाइट से बनी भव्य मूर्ति को इंडिया गेट पर स्थापित किया जाएगा और जब तक वो प्रतिमा पूरी बनकर तैयार नहीं हो जाती है, तब तक वहां होलोग्राम प्रतिमा लगाई जाएगी, जिसका अनावरण मैं 23 जनवरी को नेताजी के जन्मदिवस पर करूंगा।