राष्ट्रीय
इंडियन आर्मी ने की 50 फीसदी अग्निवीर को परमानेंट करने की सिफारिश, जानें सरकार से क्या-क्या रखी मांग

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने अग्निवीर सैनिकों के लिए भारत सरकार को कुछ सिफारिशें भेजी हैं। प्राप्त सूचना के अनुसार, सेना ने 25 की जगह 50 फीसदी अग्निवीर जवानों को परमानेंट करने की सिफारिश की है। सेना ने एक सर्वे के बाद ये मांग भेजी है। इसके अलावा भारतीय सेना ने सिफारिश की है कि अग्निवीर अगर वीरगति को प्राप्त होते हैं तो उनके परिवार को जीवन निर्वहन के लिए पेंशन जैसी मदद दी जाए।
सेना ने करीब चार महीने तक अपनी सभी यूनिट से अग्निपथ स्कीम और अग्निवीरों को लेकर फीडबैक लिया और सेना के भीतर ही पूरा सर्वे कराया। सेना ने कुछ दिनों पहले ही फीडबैक और सर्वे के आधार पर अपनी सिफारिशें डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स यानी डीएमए को भेजी हैं। डीएमए प्रमुख चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ हैं।
सूत्रों के मुताबिक, सिफारिश में कहा गया है कि अगर अग्निवीर वीरगति को प्राप्त होते हैं तो उनके परिवार को जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाना चाहिए। गौरतलब है कि विपक्ष अग्निवीर स्कीम को लेकर सरकार पर हमलावर है। अभी अग्निपथ स्कीम में अग्निवीर के लिए इस तरह का कोई प्रावधान नहीं है।
सेना की सिफारिश है कि हर बैच में कम से कम 50 पर्सेंट अग्निवीरों को परमानेंट किया जाना चाहिए। इसके साथ ही टेक्निकल आर्म में अग्निवीरों की अधिकतम ऐज बढ़ाने की भी सिफारिश की गई है। सूत्रों के मुताबिक सेना की तरफ से अग्निवीर का कार्यकाल चार साल से बढ़ाने जैसी कोई सिफारिश नहीं की गई है।