खेल
इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया, सेमीफाइनल की राह मजबूत
सोफी एकलेस्टन की बेहतरीन गेंदबाजी (15 रन देकर दो विकेट) और नैटली सिवर ब्रंट (नाबाद 48) व डेनियल वायट (43) के बीच तीसरे विकेट के लिए 55 गेंदों पर 64 रन की साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने महिला टी-20 विश्व कप के ग्रुप बी के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की।

पहले मैच में बांग्लादेश को मात देने वाली इंग्लैंड की टीम ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ाया। दक्षिण अफ्रीका की टीम 124 रन पर छह विकेट खोकर ही रुक गई, जिसके बाद इंग्लैंड ने चार गेंद बाकी रहते हुए लक्ष्य को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। सिवर ब्रंट ने 36 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए जिसमें उन्होंने छह चौके लगाए जबकि वायट ने 43 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 43 रन जोड़े। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मरीजान कैप, एन. मलाबा और नडीन डी क्लर्क ने एक-एक विकेट लिया।
