गाजीपुर
आर.पी. यादव के प्रयासों से चमक उठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
गाजीपुर। जिले के खानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अपनी उत्कृष्ट व्यवस्थाओं और बेहतरीन सेवाओं के कारण चर्चा में है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. आर.पी. यादव की नेतृत्व क्षमता और उच्च अधिकारियों के सहयोग से यह स्वास्थ्य केंद्र अब एक आदर्श चिकित्सा केंद्र बन चुका है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, तीन साल पहले तक इस स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति काफी खराब थी, लेकिन जब से डॉ. यादव ने कार्यभार संभाला है, तब से इसमें उल्लेखनीय सुधार हुआ है। ग्राउंड जीरो की जांच में अस्पताल परिसर पूरी तरह स्वच्छ और सुव्यवस्थित पाया गया।
डॉ. आर.पी. यादव ने बताया कि सीएमओ के सहयोग से सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। अस्पताल में टीबी यूनिट सक्रिय है, जिससे माइक्रोस्कोपिक जांच की सुविधा मिल रही है। इसके अलावा, यहां एक्स-रे की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं और हर महीने लगभग 70-75 एक्स-रे किए जाते हैं। पैथोलॉजी लैब में सीबीसी, वीडाल, शुगर, टायफाइड, एचआईवी जैसी जांचें नियमित रूप से की जाती हैं।
सीएचसी में हर दिन ओपीडी में करीब 200 मरीजों का इलाज होता है, जबकि आईपीडी में हर महीने 150 से अधिक मरीज भर्ती होते हैं। आपातकालीन सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहती हैं, जहां डॉक्टर, फार्मासिस्ट और वार्ड बॉय लगातार अपनी सेवाएं देते हैं। सभी आवश्यक दवाएं अस्पताल में उपलब्ध हैं, साथ ही आयुष्मान कार्ड भी बनाए जा रहे हैं।
हाल ही में सीएमओ ने अस्पताल का निरीक्षण किया था, जिसमें कुछ डॉक्टरों को पड़ोसी विद्यालय में चिकित्सा शिविर लगाने के कारण स्पष्टीकरण देना पड़ा। हालांकि, उचित व्याख्या के बाद सभी अधिकार वापस बहाल कर दिए गए।
डॉ. यादव के प्रयासों और समर्पण से यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अब जिले में एक मिसाल बन चुका है, जहां मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल रही हैं।