Connect with us

Uncategorized

आरपीएफ ने यात्री का छूटा हुआ लैपटॉप लौटाया वापस

Published

on

डीडीयू (चंदौली)।  जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर आरपीएफ द्वारा ऑपरेशन अमानत के तहत कार्यवाही करते हुए एक यात्री का ट्रेन में छूटा हुआ लैपटॉप और बैग वापस कराया गया तथा यात्रियों के सुरक्षा के साथ-साथ उनके सामानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का संदेश दिया गया। वंदे भारत ट्रेन में छूटे इस लैपटॉप को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जवानों ने रविवार को हैंड ओवर कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक, अर्जुन सिंह, निवासी आलमगंज चौकी, लालसुंदर, लाललेन, गुलजारबाग, पटना, गाड़ी संख्या 22345 अप वंदे भारत एक्सप्रेस में पटना से डीडीयू तक यात्रा कर रहे थे। वे कोच संख्या C6 में बर्थ संख्या 55 पर यात्रा कर रहे थे और पटना से वाराणसी तक का सफर तय कर रहे थे। आरा स्टेशन पर कुछ समय के लिए प्लेटफार्म पर उतरने के दौरान ट्रेन छूट गई और अर्जुन सिंह प्लेटफार्म पर ही रह गए। जबकि उनका एक लैपटॉप बैग और साइड बैग ट्रेन में रह गया।

बैग में एचपी का लैपटॉप और कुछ उपयोगी कपड़े थे। यात्री द्वारा सूचित करने के बाद आरपीएफ डीडीयू ने बैग बरामद किया और उसे पोस्ट पर लाया। सूचना के आधार पर जब यात्री पोस्ट पर पहुंचे और दस्तावेजों का सत्यापन हुआ, तब उनके दोनों बैग जिनकी अनुमानित कीमत 80,000 रुपये थी उन्हें सामान सहित सौंप दिया गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa