वाराणसी
आम लदी पिकअप की ट्रक से टक्कर, फल व्यापारी की मौत, दो घायल
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के खजुरी गाँव स्थित नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को प्रातः काल में कानपुर से वाराणसी के लिए जा रही आम लदी पिकअप के चालक को झपकी आ जाने के कारण रोड पर उसी दिशा में खड़ी ट्रक में जा टकराई। जिसमें पिकअप के केबिन में बैठे व्यापारी का घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि केबिन में फंसकर चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने घंटो मशक्कत के बाद केबिन में फंसे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि दोनों घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के बभनपुरा गांव निवासी पवन सोनकर (21वर्ष) और प्रतापगढ़ जिले के कुंडा थाना अंतर्गत पिजौली गांव के रहने वाले भैया राम साहू (36 वर्ष) नामक दोनों व्यापारी एक पिकअप पर आम लादकर वाराणसी के लिए जा रहे थे। वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र के खजूरी स्थित नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को तड़के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा फुलताली निवासी पिकअप चालक प्रमोद यादव के झपकी आने से पहले से खड़ी ट्रक में टकरा गई। जिसमें पिकअप के परखच्चे उड़ गये और सभी केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर फोर्स सहित पहुंचे खजूरी चौकी इंचार्ज हरिनारायण शुक्ला ने ग्रामीणों के मदद से घंटों मशक्कत के बाद गंभीर रूप से घायलों को बाहर निकाला। जिससे केबिन में बैठे व्यापारी पवन सोनकर का घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं मिर्जामुराद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दोनों घायलों को सरकारी एंबुलेंस से इलाज हेतु ट्रामा सेंटर भेजा। जहां भैया राम साहू का हालत चिंताजनक बताया गया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था। वह अपने पिता सुरेश सोनकर के साथ फल का व्यवसाय करता था।