Connect with us

मिर्ज़ापुर

आम आदमी पार्टी ने फुले दंपति पर बनी फिल्म के रिलीज की उठायी मांग

Published

on

मिर्जापुर। आम आदमी पार्टी ने महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म पर लगाये गये प्रतिबंध के खिलाफ जिला मुख्यालय पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता कचहरी परिसर में एकत्र हुए और जिलाधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष ने मांग की कि यह फिल्म बिना किसी कटौती के तत्काल प्रभाव से रिलीज की जाए, ताकि आम जनमानस इस प्रेरणादायक कहानी से रूबरू हो सके। उन्होंने कहा कि फुले दंपति की सामाजिक क्रांति और शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान को जनता तक पहुंचाना जरूरी है।

Advertisement

इस मौके पर पार्टी के जिला महासचिव संतोष कुमार पांडे, छोटेलाल तिवारी, राजबहादुर मौर्य, इलियास अंसारी, राजेश श्रीवास्तव, सीमा खान, नसीम खान, घनश्याम मौर्य, संतोष सोनी, संतोष विश्वकर्मा, अमृतलाल, संतोष यादव, ओमप्रकाश बिंद, राजन गुप्ता समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक सुर में फिल्म की शीघ्र रिलीज की मांग को दोहराया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa