मनोरंजन
आमिर खान को देखते ही हकलाने लगा था, लोगों ने समझ लिया था असली क्रिमिनल : नवाजुद्दीन सिद्दीकी
रिपोर्ट – शशिकांत सिंह
मुंबई बॉलीवुड के प्रख्यात अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान स्थापित की है। संघर्ष के दिनों में उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। हाल ही में नवाजुद्दीन ने अपने एक्टिंग के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा कि, 1999 उन्हें आमिर खान की फिल्म सरफरोश में काम करने का मौका मिला। मेरा रोल छोटा था और मुझे फिल्म में मेरे रोल के हिसाब से लाइन याद करने को दिया गया था ताकि मैं एक्ट कर सकूं। स्क्रिप्ट के हिसाब से मेरे कपड़े फटे हुए थे। तभी अचानक मेरे सामने आमिर खान आ गए। मैं उन्हें देखकर हकलाने लगा। सौभाग्य से मेरे डायलॉग और किरदार डरे हुए आदमी का ही था, पर मुझे सच में डर लग रहा था। मेरे सामने आमिर खान खड़े थे। लोगों को लगा कि नवाजुद्दीन कमाल का काम कर रहे हैं। इस तरह यह सब हुआ और सीन फिल्माया गया।
नवाजुद्दीन ने आगे बताया कि बहुत से लोगों को लगने लगा था कि फिल्म में किसी क्रिमिनल को साइन कर लिया है। मैं जब भी ऑडिशन देने के लिए किसी प्रोडक्शन हाउस जाता तो मुझसे बस एक ही सवाल पूछा जाता कि पहले मैंने काम क्या किया है। तब नवाजुद्दीन पूरा शॉट समझाते थे और लोग कहते थे कि अच्छा वो तुम थे ? हमें लगा किसी क्रिमिनल को साइन किया है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ओटीटी फिल्म ‘रौतू का राज’ 28 जून को जी5 पर रिलीज हो चुका है। ये फिल्म उत्तराखंड के एक छोटे से गांव रौतू पर बनी है। इस दौरान अभिनेता अपनी फिल्म का खूब प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं।