Uncategorized
आमने-सामने-सामने बाइक की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल

बलिया। जनपद के मनियर थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव के पास मंगलवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल 108 नंबर एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर बताकर जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विकास पाल (22 वर्ष), निवासी भागीपुर थाना मनियर और मनीष (32 वर्ष), निवासी लालगंज थाना बैरिया की बाइकों की भिड़ंत मनियर-गंगापुर नगर पंचायत गेट के पास हो गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार गिरकर घायल हो गए और मौके पर तड़पते रहे। दुर्घटना की आवाज सुनकर स्थानीय लोग एकत्र हो गए और तत्परता से सहायता करते हुए घायलों को अस्पताल भिजवाया।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर थाने ले गई। घायल युवकों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।