अपराध
आभूषण की दुकान से चोरी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार

वाराणसी। मंडुवाडीह पुलिस ने दो ऐसे शातिर चोरों (पति-पत्नी) को गिरफ्तार किया है जो मौका देखते ही आभूषण की दुकान से ज्वेलरी पर हाथ साफ कर देते थे। गत दिनों हुए मंडुवाडीह स्थित एक आभूषण की दुकान से चोरी के मामले में पुलिस ने चोरी करने वाले दंपति को गिरफ्तार कर लिया है।
एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी. ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार करने के बाद आभूषण के दुकान से सोने की चेन चोरी होने की घटना का खुलासा करते हुए मीडिया के सामने पेश किया। पुलिस ने चोरी हुए चेन के अलावा घटना में इस्तेमाल हुए पल्सर मोटरसाईकिल को बरामद किया है।
एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी. ने बताया कि 19 जुलाई को तुलसीपुर मंडुवाडीह में स्थित एक आभूषण के दुकान के मालिक विरेन्द्र कुमार ने मंडुवाडीह पुलिस को सूचना दिया कि उनके दुकान से दो अज्ञात व्यक्ति (एक महिला व एक पुरूष) द्वारा सोने की चेन चुरा लिया गया है। जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर मंडुवाडीह पुलिस ने जांच जारी की तो सुजौला (हंडिया) प्रयागराज निवासी रत्नेश कुमार मिश्र उर्फ बऊ और उसकी पत्नी पूजा मिश्राका नाम प्रकाश में आया। मंडुवाडीह पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भुल्लनपुर रेलवे स्टेशन के रेलवे अंडर पास, बीएलडब्ल्यू से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।