चन्दौली
आबकारी इंस्पेक्टर ने देशी शराब और बीयर दुकान का किया निरीक्षण
शिकारगंज (चंदौली)। आबकारी विभाग की इंस्पेक्टर शांति चौरसिया ने नेवाजगंज में स्थित कंपोजिट देशी शराब और बीयर की दुकान पर औचक जांच की। यह जांच ओवर रेटिंग की शिकायत मिलने के बाद की गई।
जांच में पाया गया कि सरकार के निर्धारित नियमों के अनुसार, शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक ही बिक्री कर सकती हैं। ओवर रेटिंग की शिकायत पर आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की शिकायतों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आबकारी विभाग ने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि वे सरकार द्वारा निर्धारित दरों का पालन अवश्य करें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Continue Reading
