वाराणसी
आपरेशन जीवन रक्षा के तहत एक महिला के जीवन की रक्षा का सराहनीय कार्य
वाराणसी| गाड़ी सं 14005 के वाराणसी कैंट प्लेटफार्म 01 से प्रस्थान करते समय कोच संख्या एस 1 से
एक महिला यात्री नाम पार्वती पत्नी दिनेश पीएनआर 6105991169 दुरौंधा से आनंद विहार तक यात्रा कर रही थी।
पानी लेने स्टाल पर गयी थी तब तक गाड़ी चल दिया चढने के क्रम में उनका पैर फिसल गया तथा वह ट्रेन से गिर गयी।
उसी समय हेड कांस्टेबल राजेश कुमार सिंह रेसुब पोस्ट प्रयागराज रामवाग उक्त गाड़ी के मार्गरक्षण में तैनात थे जिन्होने उस महिला का हाथ पकड़ लिया तथा नीचे नहीं जाने दिया ।
उसके थोड़े समय बाद आन डयूटी गार्ड ने महिला को मुसीबत मैं देख कर गाड़ी को रोक दिया ।
इस प्रकार हेड कांस्टेबल राजेश कुमार सिंह के द्वारा दिखायी गई तत्परता से महिला की जान बच गयी |
Continue Reading