वाराणसी
आधुनिक हुआ लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय, मरीजों को बड़ी राहत

रामनगर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष (युवा मोर्चा) संतोष द्विवेदी ने सोमवार को लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय का दौरा किया और वहां हुए नवीन परिवर्तनों और आधुनिक वार्डों की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने इसे बेहद सराहनीय बताते हुए कहा कि स्थानीय चिकित्सालय का यह कायाकल्प मरीजों और उनके परिजनों के लिए बहुत लाभकारी साबित हो रहा है।
चिकित्सालय में बने नए अल्ट्रासाउंड कक्ष, ईसीजी कक्ष, आयुष्मान वार्ड और बच्चों के लिए नए वार्डों की सुविधाएं मरीजों को बड़ी राहत दे रही हैं। यह अस्पताल पूर्वांचल का प्रमुख चिकित्सालय है जहां दूर-दराज से लोग इलाज के लिए आते हैं। संतोष द्विवेदी ने इस बदलाव का श्रेय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर गिरीश द्विवेदी को देते हुए उनके योगदान की सराहना की।
इस मौके पर संतोष द्विवेदी के साथ डॉक्टर गिरीश द्विवेदी, डॉक्टर अनुपम कुशवाहा, डॉक्टर संजय शर्मा, दिलीप सोनकर, पवन कुमार समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।