चन्दौली
आधुनिक स्वर्ण कला केंद्र में ज्वेलरी की खरीद पर मुफ्त मिलेगी साड़ी

पीडीडीयू नगर (चंदौली)। आधुनिक स्वर्ण कला केंद्र परमार कटरा में करवा चौथ के शुभ अवसर पर नया ऑफर लेकर आया है जिसमें 40,000 के आभूषण की खरीद पर एक अच्छी क्वालिटी का साड़ी उपहार में दिया जाएगा। यह ऑफर 10 अक्टूबर तक रखा गया है।
इसी के साथ दुकान के अधिष्ठाता ने बताया कि हम यह शोरूम पिछले 40 सालों से संचालित करते आए हैं। हम अपने सभी ग्राहकों को प्योरिटी की गारंटी देते हैं। हमारे यहां सभी तरह के आधुनिक व मॉडर्न ज्वेलरी हमेशा उपलब्ध रहते हैं, लेकिन इस दीपावली में हम कुछ नया रेंज लेकर आए हैं। हमारे यहां ज्वेलरी पर मेकिंग चार्ज बहुत ही सीमित रखा गया है। साथ ही साथ ग्राहक की डिमांड या ऑर्डर के मुताबिक हम मनपसंद ज्वेलरी बनाकर दे सकते हैं।
हमारे यहां 18 कैरेट व 22 कैरेट में सभी प्रकार की ज्वेलरी उपलब्ध है। किसी विशेष जानकारी के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9506009396 पर संपर्क करके विशेष जानकारी ली जा सकती है।