Connect with us

वायरल

आदमखोर भेड़िया ने मासूम बच्ची को बनाया शिकार

Published

on

बहराइच। उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते कई महीनों से आदमखोर भेड़ियां कई सारे बच्चों और बड़ो को अपना शिकार बना चुके है। हालांकि, भेड़ियों के आतंक पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है, लेकिन इनका आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है।

इसके चलते बीते 10 सितंबर की रात भेड़िये ने 11 वर्ष की मासूम को अपना शिकार बनाने का प्रयास किया, लेकिन उसे निवाला बनाने में वह विफल रहा और वह बच्ची को जख्मी कर भाग गया। जानकारी पाकर ग्रामीणों ने बच्ची को जख्मी हालत में महसी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।हालांकि, लगातार भेड़ियों के आतंक रोकने की जद्दोजहद में लगी वनविभाग की टीम ने बीते 10 सितंबर को पांचवे भेडियों को पकड़ा था। दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि, इस झुंड का सरदार यानी छठा भेड़ियां जो वन विभाग की टीम के पकड़ से बाहर है, उसने कल रात को एक बच्ची को अपना शिकार बनाया था।

बताया जा रहा है कि, जब भी झुंड का कोई भेड़िया पकड़ा जाता है तो, ये खूंखार आदमखोर और भी ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं। शायद यही वजह है कि भेड़िए ने मासूम को अपना शिकार बनाया है।

कल पकड़ा गया था छठा भेड़ियां –

आपको बता दें कि इससे पहले बीते मंगलवार सुबह वन विभाग की टीम ने छह आदमखोर भेड़ियों के झुंड में से पांचवें को पकड़ लिया था। कल (10 सितंबर) सुबह करीब 7:00 बजे, वन विभाग की टीम ने महसी तहसील के सिसैया चूणामणि गांव के हरबख्शसिंह पुरवा से पांचवें भेड़िये को पकड़ा था, लेकिन छठा भेड़िया अभी भी पकड़ से बाहर चल रहा है। वन विभाग की टीम लगातार उसकी खोज कर रही है। इसको लेकर बहराइच में वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि, ”आदमखोर भेड़ियों के झुंड में शामिल एक भेड़िए को पकड़ लिया गया है, लेकिन छठा भेड़िया अब भी पकड़ में नहीं आया हैं।

Advertisement

उन्होंने बताया कि छठे भेड़ियों को भी इसके साथ देखा गया था, लेकिन वो घने पेड़ों की ओर भाग गया. उन्होंने कहा कि भेड़ियों ने अपने हमले का तरीका बदला है। वो अब और ज्यादा सतर्क हो गए हैं।चिड़ियाघर भेजे गए तीन भेड़िएबता दें कि वनविभाग की टीम छह भेड़ियों के झुंड में से अब तक पांच को पकड़ चुकी है। पकड़े गए भेड़ियों में एक मादा थी, जिसकी रेस्क्यू के दौरान मौत हो गई थी। वहीं दो भेड़ियों को लखनऊ के चिड़ियाघर में और एक को गोरखपुर के चिड़ियाघऱ में रखा गया है।

बता दें कि, भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम 17 जुलाई से ऑपरेशन भेड़िया चला रही है।गौरतलब है कि बीते कई महीनों से बहराइच में जारी भेड़ियों के झुंड के आतंक ने अब तक कई सारे लोगों को अपना शिकार बनाया है, जिसमें से वे 11 लोगों को मौत के घाट उतार चुके हैं। इनमें नौ तो सिर्फ बच्चें हैं। वहीं बात करें भेड़ियों के हमले से जख्मी होने वालों की तो, उनकी संख्या 50 के पार बताई जा रही है। अब स्थानीय लोगों को इंतजार है तो बस इस छठे भेड़िया के पकड़े जाने का ताकि लोग सुकून की सांस ले सकें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page