अपराध
आटा चक्की संचालक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या
बस्ती। जिले के गौर थाना क्षेत्र के बेलवरिया जंगल गांव में बीती रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई। अज्ञात बदमाशों ने आटा चक्की संचालक पर लाठी-डंडों से हमला कर उनकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान प्रधान पुरवा निवासी लगभग 40 वर्षीय धर्मेंद्र चौधरी पुत्र राम अचल चौधरी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र चौधरी बीती रात गांव में स्थित अपनी आटा चक्की पर मौजूद थे। इसी दौरान अज्ञात हमलावर लाठी-डंडों के साथ वहां पहुंचे और उन पर अचानक हमला बोल दिया। हमले में धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।
परिजन उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गौर लेकर पहुंचे, जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने धर्मेंद्र चौधरी को मृत घोषित कर दिया।
आटा चक्की संचालक की इस नृशंस हत्या की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
