Connect with us

पूर्वांचल

आज होगा रामोत्सव का आयोजन – दीपक कुमार केसरवानी

Published

on

सोनभद्र। श्री राम जन्मभूमि पर स्थापित भव्य मंदिर में रामलला के बाल विग्रह मूर्ति की स्थापना, प्राण- प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में रामायण कलर मैपिंग योजना के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एवं उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के सदस्य दीपक कुमार केसरवानी के संयोजन में उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान के सहयोग से जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के रामलीला मैदान में संस्कृति महोत्सव के अंतर्गत आदि पर्व श्री रामोत्सव का आयोजन 16 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार शाम 4:00 बजे से जनपद मुख्यालय रॉबर्टसगंज के श्रीरामलीला मैदान आयोजित किया गया है।

इस कार्यक्रम में देश की सुप्रसिद्ध गायिका अपर्णा तिवारी, सुश्री उषा गुप्ता, कुसुम पांडे, गीता सिंह, सूरज गुप्ता, प्रतीक मिश्रा द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम पर आधारित लोकगीत, कजली, सोहर, बधाई का गायन एवं भरतनाट्यम, ग्रीन हिल स्कूल के नन्हे, मुन्ने बच्चों द्वारा संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ, गिनीज ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सम्मिलित राजेंद्र तिवारी उर्फ दुकान जी द्वारा राम भजन पर आधारित मूंछ नृत्य की प्रस्तुति एवं केंद्रीय हिंदी निदेशालय भारत सरकार नई दिल्ली के सहयोग से प्रकाशित वरिष्ठ साहित्यकार दीपक कुमार केसरवानी की कृति भारतीय संस्कृति में सूर्योपासना का विमोचन एवं कलाकारों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa