बलिया
आजादी के महानायक चंद्रशेखर आजाद को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि
रसड़ा (बलिया)। स्वतंत्रता संग्राम के महानायक चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए रसड़ा (बलिया) में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। यह कार्यक्रम क्रांतिकारी स्मारक समिति के तत्वाधान में आयोजित किया गया, जहां चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर उनके अद्वितीय व्यक्तित्व और कार्यों पर विचार व्यक्त किए गए।
क्रांतिकारी स्मारक समिति के प्रवक्ता कृष्णानंद पांडेय ने चंद्रशेखर आजाद के संघर्ष और उनकी बहादुरी का जिक्र करते हुए कहा कि आजाद ने अपने नाम को सार्थक करते हुए ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जमकर संघर्ष किया।
उन्होंने अंतिम समय में दुश्मनों से घिरने के बाद अपनी जान को खतरे में डालकर अपनी कनपटी पर गोली मारी और देश के लिए बलिदान दे दिया। पांडेय ने उन्हें क्रांतिकारी नेताओं में सर्वोच्च बताया और उनके बलिदान को आज़ादी की लड़ाई में अहम बताया।
कार्यक्रम में कृष्णानंद पांडेय के अलावा दुर्गेश त्रिपाठी, राजेश गिरी, उत्तम गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, गगनदीप सिंह, आशु रवि सिंह, सुरेश राम, पप्पू सिंह, विजय शंकर यादव, उमेश यादव, शिव जी सिंह, और संजय यादव ने भी चंद्रशेखर आजाद के योगदान पर विचार रखे और उनके बलिदान से प्रेरणा लेने की आवश्यकता पर बल दिया।