आजमगढ़
आज़मगढ़ में पुलिस मुठभेड़: सात वर्षीय बच्चे की हत्या के दो आरोपी घायल होकर गिरफ्तार

आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच गुरुवार शाम मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ इटौरा से आगे डेंटल कॉलेज के पास हुई, जहां सात वर्षीय बच्चे की हत्या के आरोपी शैलेन्द्र कुमार निगम उर्फ मंटू और राजा निगम पुलिस की गोलीबारी में घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की शुरुआत 24 सितंबर की शाम हुई थी, जब रामलीला मैदान निवासी साहेबे आलम का सात वर्षीय बेटा अचानक लापता हो गया। परिजनों ने रातभर खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। अगले दिन सुबह बच्चे की लाश पड़ोसी के घर से बरामद हुई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने विशेष टीम गठित कर जांच तेज की। तकनीकी व वैज्ञानिक साक्ष्यों के साथ-साथ परिजनों ने भी शैलेन्द्र कुमार निगम उर्फ मंटू और राजा निगम पर पुरानी रंजिश और व्यवसायिक विवाद के चलते हत्या का आरोप लगाया। दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।
25 सितंबर की शाम पुलिस ने जब इटौरा-खेमऊपुर मार्ग पर चेकिंग शुरू की तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। मौके से दो तमंचे, जिंदा कारतूस और खोखे बरामद हुए। फिलहाल दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।पुलिस ने बताया कि वैज्ञानिक व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर विवेचना की जा रही है। सभी दोषियों के खिलाफ अदालत में प्रभावी पैरवी कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।